गाज़ियाबाद । दिल्ली यूपी सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान का शव चलते-फिरते शौचालय में मिला। किसान नेताओं का कहना है कि इस किसान ने आत्महत्या की है और अपना सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने मार्मिक अपील की है कि उसका अंतिम संस्कार यही धरना स्थल पर किया जाए । यूपी गेट पर सरदार कश्मीर सिंह लाडी बिलासपुर रामपुर ने चलते फिरते शौचालय में आत्महत्या कर ली है।
किसान नेता के मुताबिक मृतक किसान ने अपने नोट में अपने मरने का कारण और इच्छा जताई है। उन्होंने लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे पोते और बच्चों के हाथों यही दिल्ली यूपी बॉर्डर पर होना चाहिये। उनका परिवार बेटा पोता यही आँदोलन में निरंतर सेवा कर रहे हैं।
सोसाइट नोट अब पुलिस के कब्जे में है। अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार उन्होंने इस सरकार को बताया है। उन्होंने लिखा है कि आखिर हम कब तक यहाँ सर्दी में बैठे रहेंगे। इसका कारण आंदोलन के मद्देनजर इस सरकार को फेल होना बताया है और कहा है कि यह सरकार सुन नहीं रही है इसलिये अपनी जान देकर जा रहा हूँ ताकि कोई हल निकल सके। उन्होंने इसलिये अंतिम संस्कार यही होने की इच्छा जताई है