बिधायक एवं जिला कलेक्टर को दिया आवेदन,

Yogesh suryawanshi 13 अगस्त, मंगलवार

सिवनी/गोपालगंज : आदर्श ग्राम पंचायत गोपालगंज से डोंगरखेड़ी वीरान ग्राम जहाँ पर वर्तमान में माचा गोरा बांध से विस्थापित किसानों ने लगभग 20 से 25 परिवार निवास कर रहे हैं एवं क्षेत्र के किसानों का भी आना जाना रहता है। वर्तमान में क्षेत्र के किसानों को आने जाने में परेशानी होती है। बरसात में नदी में बाढ़ आ जाती है। स्कूली छात्र-छात्राओं को भी आने-जाने में दिक्कत होती है। अगर यहां पर किसी की मृत्यु हो जाती है तो मोक्ष धाम तक पहुंचाने के लिए 3 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है।
गोपालगंज से डोंगर खेड़ी वीरान ग्राम जहां अभी वर्तमान में बसाहट हो गई है। ग्राम वासियों को आवागमन हेतु रास्ता एवं पुलिया निर्माण की मांग बालाघाट सिवनी सांसद-भारती पारधी, सिवनी बिधायक- दिनेश राय मुनमुन,ओर जिला कलेक्टर से मांग की गई। जिसमे ओमकार,उस्मान खान,महेश प्रसाद चौबे,रामेश्वर,राकेश, अच्छे लाल, पदम,नारायण सहित अन्य किसानों ने लिखित आवेदन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *