नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
कराय परशुराय, नालंदा। 2 अक्टूबर 2024 को अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से कराय परशुराय की मीठी कुआं अवस्थित मुन्ना जी के राइस हाल में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस आयोजन की शुरुआत से पहले किसानों का मार्च निकाला गया यह मार्च पुराने इलाहाबाद बैंक ऑफिस के निकट गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस मार्च में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव कामरेड राजेंद्र पटेल भी मौजूद थे गांधी जी की प्रतिमा पर मालयार्पण के बाद पुनः राइस मिल पहुंचकर किसानों के बीच गोष्ठी की गयी जिसकी अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव और संचालन प्रखंड सचिव दिनेश कुमार यादव ने किया इस गोष्ठी का मुख्य बिंदु बाढ़ और सुखाड का स्थाई समाधान एवं किसनो की समस्या पर केंद्र और राज्य सरकार का रूख इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता कामरेड राजेंद्र पटेल ने कहा कि भारत सरकार आजादी का 78 वा अमृतकाल महोत्सव मना रही है लेकिन सच्चाई यह है कि देश के अर्थतंत्र की रीढ़ खेत खेती और किसानी है लेकिन आज तक सरकार केंद्र की हो या राज्य की किसानों के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला नतीजा यह है कि किसानों को कभी भयंकर बाढ तो कभी भयंकर सुखाड़ का दंस झेलना पड़ता है किसान महासभा लगातार लोकाइन नदी में पक्का तटबंध की मांग कर रही है और बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू एवं उबेरा स्थान से लेकर मुहाने नदी का मुंह खोलकर पानी का स्थाई बटवारा की मांग कर रही है और तेल्हाडा से लेकर दनियावां तक पक्का तटबंध का मांग लगातार किया जा रहा है लेकिन सरकार के तरफ से कोई ठोस पहल नहीं किया गया बाढ़ से सूखाड़ के नाम पर यहां के सरकारी तंत्र जनप्रतिनिधि के द्वारा भयंकर लुट किया जा रहा है दूसरी तरफ बाढ़ की त्रासदी से त्राहिमाम जनता सड़कों पर उतरी तो उल्टे यहां के अधिकारियों में अपने नाकामी को छुपाने के लिए जनता से लेकर नेताओं पर फर्जी मुकदमा लाद दिया गोष्टी प्रस्ताव पारित कर यह मांग कर रही है कि निर्दोष जनता और किसान महासभा प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव पर लादे गए फर्जी मुकदमा सरकार अभिलंब वापस ले बाढऔर सुखाड से निजात के लिए लोकाइन नदी के दोनों तरफ पक्का तटबंध के साथ मुहाने नदी का मुंह खोलकर समानांतर जल का बंटवारा करते हुए सिंचाई की उपयुक्त व्यवस्था करें एवं बाढ़ पीड़ित तमाम परिवारों को पांच क्विंटल राशन और ₹10000 अभिलंब राशि मुहैया प्रदान करें किसनो और बटाईदार किसानों को₹25000 प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा एवं रवि फसल के लिए भी₹10000 की राशि मुहैया प्रदान करे इस मौके पर पाल बिहारी लाल मुनीलाल यादव अरुण यादव रविंद्र पासवान पूर्व मुखिया उमेश जमादार नरेंद्र कुमार कामेश्वर प्रसाद बखोरी प्रसाद आदि लोगों ने भी इस गोष्ठी को संबोधित किया।