Yogesh suryawanshi 08 अप्रैल,सोमवार
सिवनी/सीलादेही : सीलादेही समिति द्वारा वटवानी स्थित अग्रवाल वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का चल रही हैं,आज दिनाँक से खरीदी शुरू की गई, जिसमे लगभग 750 कुंटल की कांटा हो चुकी है।
सरकार द्वारा नियुक्त सर्वेयर ने गेहूँ का निरीक्षण किया और बोला कि मेरे द्वारा स्टेक में परीक्षण किया जाएगा। किसानों एवं समिति के द्वारा बोला गया कि ट्राली में ही फेल या पास कर दो तो मना कर दिया गया। जिससे आक्रोशित किसानों ने समिति के प्रशासक एवं किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया को बुलाया गया। शिव सनोडिया के द्वारा जिले के बिधायक एवं जिलाध्यक्ष को सारा घटना क्रम बताया।किसानों के घर और शादी और कल से नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है, साथ ही मौसम खराब बादल पानी का खतरा ऐसे में किसान को परेशान किया जाना उचित नहीं।हमारी सरकार किसान हितेषी है बात कर किसानों को परेशान न किया जाए। किसान नर्मदा सनोडिया सीलादेही, भगवानदास सनोडिया बोरदई,घनश्याम सनोडिया जमुनिया,शंकर सनोडिया, हनुमान बघेल,हरपाल सिंह बघेल,विस्बा बघेल, आक्रोशित किसानों ने अपनी उपज को टेक्टर ट्राली में लेकर वेयर हाउस में खड़ा कर दिया ।
जिला से किसानों द्वारा जानकारी मिल रही है कि सभी खरीदी केंद्र पर गेहूँ
की क्वालिटी खराब बताकर कर माल फेल कर खरीदी कार्य बंद कर दिया गया है।
इनका कहना है कि-मौसम की गडबड़ी के कारण गेंहू में चमक नही है बाकी गेंहू ठीक है किसानों की गेंहू खरीदने योग्य हैं पर सर्वेयर फेल कर रहा है समझ के परे हैं-किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया
(2) अच्छी गेंहू की उपज को फेल करना उचित नही है -सीलादेही समिति प्रशासक-सुरेंद्र बघेल
(3) समिति के द्वारा लगभग 750 कुंटल गेंहू का कांटा कर वेयरहाउस में रख दिया गया है गेंहू ठीक है और सर्वेयर के द्वारा फेल किया जा रहा है-सीलादेही समिति प्रबंधक-रामकुमार सनोडिया।