पैक्स अध्यक्ष पर किसानों ने लगाया धांधली का आरोप
कुर्था रिपोर्टर
कुर्था अरवल,मानिकपुर पंचायत के किसानो ने अरवल जिलाधिकारी एवं समाहर्ता को आवेदन देकर मानिकपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ भूख हड़ताल एवं अनशन पर जाने के अल्टीमेटम का आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है की अरवल जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पैक्स मे हम लोग रैयत एवं गैर रैयत किसान हर वर्ष की भांति इस वर्ष में धान उपजाकर अपने पैक्स मानिकपुर में पैक्स अध्यक्ष रंजीत प्रसाद गुप्ता को द्वारा सरकारी दर पर धान विक्रय किया परंतु एक माह बीत गया लेकिन पैक्स अध्यक्ष रंजीत प्रसाद गुप्ता के द्वारा टालमटोल की नीति अपनाकर धान की राशि देने में आनाकानी कर रहे है पैक्स अध्यक्ष से किसान आग्रह किया की कब तक राशि आ जाएगा तो पैक्स अध्यक्ष के द्वारा यह कहा जाता रहा है कि धान का खरीद 16 फरवरी तक करना था समय पार हो गया है अब पैसा नहीं मिलेगा जिससे लाचार होकर हम लोग किसान निर्णय लिए हैं कि पैक्स अध्यक्ष के विरोध में आमरण अनशन एवं भूख हड़ताल 22 फरवरी से प्रखंड मुख्यालय कुर्था पर करेंगे और इसके माध्यम से दर्जनों किसानों को उपस्थिति करेंगे पैक्स अध्यक्ष फर्जीवाड़ा कर फर्जी किसान से गलत तरीका अपनाकर सैकड़ों क्विंटल धान का खरीद कर वास्तविक किसानों को धान का समर्थन मूल्य देने से परहेज कर रहे है वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि पैक्स अध्यक्ष को सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश पारित की जाए ताकि हम लोग वास्तविक किसानों को न्याय मिल सके उक्त बातों की जानकारी मानिकपुर के किसान रामप्यारे यादव, कृष्णा यादव,पूर्व सरपंच चंदेश्वर यादव, कमल यादव, बीरेंद्र यादव समेत दर्जनों किसानों ने प्रेस बयान जारी कर दी