मशहूर म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड

मशहूर सिंगर मनोज मुंतशिर को साइना फिल्म में बेस्ट लिरिक्स के लिए नेशनल अवार्ड

 

नेशनल ब्यूरो

नई दिल्ली/मुंबई : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा मशहूर म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को डॉक्यूमेंट्री 1232 km के गाने ‘मारेंगे तो वहीं जाकर’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है । विशाल के अलावा मशहूर सिंगर मनोज मुंतशिर को साइना फिल्म में बेस्ट लिरिक्स के लिए नेशनल अवार्ड मिला है । पुरस्कार को जीतने वालों को अवॉर्ड की घोषणा 22 जुलाई को हो गई थी जिसे आज विजेताओं को नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हांथों दिया गया । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग कश्यप भी मौजूद रहे । राष्ट्रपति मुर्मू और सूचना एंव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस खास मौके पर अपने संबोधन में कलाकारों को बधाईयाँ भी दी ।

 

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के दौरान सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी की काफी धूम रही है और इस तान्हाजी फिल्म को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का खिताब भी मिला है । अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी को दो अन्य श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सम्मान से नवाजा गया है । करियर के दौरान अजय देवगन ने तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया है । इससे पहले साल 1998 में फिल्म जख्म और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह के लिए अजय देवगन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जा चुका है । 

बता दें कि 22 जुलाई को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हुई थी. इस दौरान अजय देवगन के साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या को भी फिल्म सोरारई पोटरु के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया गया था । ऐसे में इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला है । 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *