लखनऊ l सपा प्रमुख अखिलेश यादव कृषि बिलों के विरोध में किसान यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा शाम को रिहा भी कर दिया गया
योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ी कार्रवाई की है। कोरोना संकट के दौरान किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान उन पर ये कार्रवाई की गई है। यूपी पुलिस ने अखिलेश यादव समेत पार्टी के 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अखिलेश यादव समेत 28 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि सपा कार्यकर्ता और उनके मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया ।