स्व. सहाय ने कायस्थ समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का काम किया था: रविशंकर
स्व.रविनंदन सहाय की धर्मपत्नी पद्मश्री डॉ सुमन सहाय व उनकी बहन सरिता सिन्हा ने भावविह्वल होकर दी श्रद्धांजलि
स्व. सहाय ने महासभा को जितनी मजबूती व उंचाई दी, उसके सहारे महासभा सदैव आगे बढ़ेगा : राजीव रंजन
विजय शंकर
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रविनंदन सहाय की पहली पुण्यतिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया । आज महासभा के लोगों में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके द्वारा किए गए प्रयासों और समाज सेवा की बातों को याद किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में आये पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय सहाय ने समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का काम किया था । इस मौके पर स्वर्गीय रविनंदन सहाय की धर्मपत्नी पद्मश्री डॉ सुमन सहाय ने भावविह्वल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साथ बिताए गए दिनों को याद किया । स्वर्गीय सहाय की बहन सरिता सिन्हा ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की उन्हें भरे नेत्रों से याद किया ।
इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि रवि नंदन सहाय ने अपने छोटे से कार्यकाल में महासभा को चरम पर पहुंचाने का काम किया । स्वर्गीय सहाय ने महासभा को जितनी मजबूती दी है, उसके सहारे महासभा सदैव आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि पुरे प्रदेश में संगठन के लोग आज समारोह कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं ।
इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय सहाय ने महासभा को ऊँचा मुकाम दिलाने का काम किया था । वहीं राष्ट्रीय मंत्री मनहर कृष्णा अतुल ने कहा कि स्वर्गीय रवि नंदन सहाय ने समाज के नव निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई थी, जिसको कभी भुला नहीं जा सकता । वही प्रचार प्रसार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने स्वर्गीय सहाय को महान समाजसेवी बताया और कहा कि नि:स्वार्थ भाव से समाज को उन्होंने एक सूत्र में बांधे रखा था । मौके पर धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष अजीत कुमार ने किया ।
मौके पर स्वर्गीय सहाय को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष माया श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, अनिता सिंहा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलका श्रीवास्तव, शशि बलदेयार , प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय सिन्हा मंटू, प्रदेश सचिव उमेश प्रसाद, चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष अजय वर्मा, वार्ड ४४ की पार्षद माला सिन्हा व उनके पति सीतेश रंजन, कमल नयन श्रीवास्तव , अमित कुमार वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री आदित्य नारायण अम्बष्ठा , सुषमा सिन्हा, सीमा वर्मा, सुमन सौरभ, आलोक कुमार, रितेश रंजन सिंहा, युवा प्रदेश अध्यक्ष नीलिमा सिन्हा, अखिलेश कुमार सिन्हा, शैलेंद्र नारायण सोनू, अमरेश कुमार सिन्हा ,रमेश कुमार सिन्हा, डॉ मनोज, शालिनी सिन्हा, नयन कुमार और चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष अजय वर्मा देवराज सुषमा सिन्हा, प्रियंका श्रीवास्तव पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की सचिव, अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर, प्रदीप कुमार सिन्हा, नीलम प्रसाद, अशोक सिन्हा समेत पूजा समितियों के अध्यक्ष और सचिव ने श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस मौके पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिस कीर्तन मंडली में बीरेंद्र सिंह, जीतेन्द्र पाण्डेय,मोहन मिश्र ,गायिका गंगा सिंह व बिनोद कुमार शामिल थे।