उत्तराखण्ड ब्यूरौ
हरिद्वार । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सम्पादनार्थ ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डामाइजेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार एवं अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम रेण्डामाइजेशन के सम्बन्ध में बताया कि प्रथम रेण्डामाईजेंशन के माध्यम से यह निर्धारण हो जाता है कि कौन-कौन सी नम्बर वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें किस-किस विधान सभा क्षेत्र में जायेंगी, इसका निर्धारण साफ्टवेयर के माध्यम से हो जाता है तथा विधान सभा क्षेत्रवार उसकी सूची तैयार कर ली जाती है। इसके पश्चात द्वितीय रेण्डामाईजेशन किया जाता है, जिसमें कौन से नम्बर वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें किस पोलिंग स्टेशन पर जायेंगी, का निर्धारण साफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है तथा उसकी भी सूची तैयार कर ली जाती है।
इस मौके पर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डामाइजेशन करने के पश्चात विधानसभावार जिलाधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सूची का प्रिण्ट आउट निकाला गया, जिनका अवलोकन सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस प्रकार प्रथम रेण्डामाईजेशन में सभी ग्यारह विधान सभा क्षेत्रों के लिये ईवीएम एवं वीवीपैट की सूची तैयार कर ली गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती, उप जिलाधिकारी लक्सर वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, भूमि अध्याप्ति अधिकारी संगीता कनौजिया, मुख्य कृषि अधिकारी नरेन्द्र यादव, एडीआईओ(एनआइसी) यशपाल, प्रदेश सचिव बहुजन समाज पार्टी योगेश कुमार, महानगर अध्यक्ष इण्डियन नेशनल कांग्रेस संजय अग्रवाल, सीपीआई(एम) से राजीव गर्ग सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।