पुलिस ने दो मास्केट ,देसी कट्टा, पिस्टल ,गोली और शराब बरामद किया
बाइट:-जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी
(एस0पी0 मुंगेर)
मनीष कुमार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बीचागांव स्थित किशन कुमार के घर पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 02 देसी कट्टा, 01 मास्केट, 06 पीस जिंदा कारतूस ,6. 54 लीटर विदेशी शराब, 5 पीस मोबाइल तथा 2216 रुपया नगद बरामद किया गया है। पकड़ाए सभी अपराधी कुख्यात पवन मंडल के सहयोगी बताए जाते हैं जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य मंगलवार की रात बीचागांव में इकट्ठा हुए थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 258/22 दर्ज कर आर्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दी।
गिरफ्तार दो अपराधी आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व में जा चुके हैं जेल,
गिरफ्तार अपराधियों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव निवासी किशन कुमार, मौकवीरा निवासी सागर कुमार उर्फ गोलू, आमगाछी निवासी मनीष कुमार शर्मा, फौजदारी बाजार निवासी अमित कुमार तथा नया रामनगर थाना क्षेत्र के सिंधिया निवासी विशाल कुमार शामिल है। जिसमें से किशन कुमार और सागर उर्फ गोलू का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। शेष अपराधियों का अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।