राजनीतिक रूप से संवृद्ध समाज को पीछे धकेलने का हो रहा लगातार दुर्भावनापूर्ण प्रयास : महासचिव अजय वर्मा

विजय शंकर
पटना। चित्रगुप्त समाज, बिहार के तत्वावधान में 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से चित्रगुप्त समाज के अनीसाबाद स्थित मंदिर परिसर में मनाया गया । चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय वर्मा ने झंडोतोलन किया । पूरे कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार सिन्हा ने किया । इस मौके पर चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष सुजीत वर्मा, विशाल वर्मा, आशुतोष नारायण, पुष्कर श्रीवास्तव, अमलेंदु कुमार, बबन कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, राम जी प्रसाद, प्रेमलता सिन्हा, प्रमोद कुमार, अवशेष कुमार सिन्हा समेत समाज के सदस्यों, पदाधिकारी और अन्य चित्रांशों की भागीदारी रही।

मौके पर संबोधन में चित्रगुप्त समाज के महासचिव अजय वर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई भारत देश के लिए यादगार रही है क्योंकि भारत के वीर योद्धाओं को अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी और बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ी । आज देश के उन्हीं वीर योद्धाओं को हम चित्रगुप्त समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

 

उन्होंने कहा कि चित्रगुप्त समाज आज कई समस्याओं के बीच गुजर रहा है जबकि चित्रगुप्त समाज का इतिहास समृद्धि व महानता का रहा है। मेहनत और ईमानदारी के बदौलत देश के उच्च पदों पर रहने वाले चित्रांश समाज के लोगों ने अपना सर्वस्व योगदान दिया । अपनी जगह- जमीन तक समाज कल्याण को समर्पित कर दिया तथा इस समाज के महापुरुषों ने देश को नई दिशा देने का काम किया । दुर्भाग्य है कि प्राचीन काल से संपन्न और विकसित चित्रगुप्त समाज को आज अनेक तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है । इस समाज को राजनीतिक रूप से पीछे धकेलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । चाहे वह आरक्षण की बात हो या फिर समाज की आबादी सर्वेक्षण की बात हो, या राजनीतिक हिस्सेदारी की बात हो, हर क्षेत्र में इस समाज को दुर्भावनापूर्ण तरीके से उपेक्षित किया जा रहा है । कलमजीवी यह समाज आज आर्थिक विपन्नता झेलने को विवश है। ऐसे में जरूरी है कि समाज एकजुट होकर अपना हक लेने की दिशा में मजबूती से लड़े ताकि समाज की भावी पीढ़ी को लाभ मिल सके ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *