पनास होटल में मिस्टर इंडिया और मिसेज बिहार ब्यूटी कंटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन
कोलकाता के जीत बासु को मिला मिस्टर इण्डिया का ख़िताब

विजय शंकर
पटना । बिहार की राजधानी के पनास होटल में मिस्टर इंडिया और मिसेज बिहार ब्यूटी कंटेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया गया जिसमें पूरे बिहार के युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में मिसेज बिहार का आई-ग्लैम रूबरू ख़िताब किशनगंज की फोक सिंगर लोक गायिका बबिता मिश्रा ने जीता । ताज पहनने के बाद 35 वर्षीय बबिता ने बताया कि फ़िलहाल वह महिला कल्याण संसथान की बिहार की अध्यक्ष हूँ और महिलाओं के कल्याण में लगी रहती हूँ । बबिता को मिसेज बिहार का ताज विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता की विजेता तारा श्वेता ने पहनाया । बबिता ने कहा कि आई ग्लैम संस्था ने इस प्रतियोगिता को पटना में आयोजित कर बिहार की प्रतिभाओं को ढूंढने का काम किया है और इसके लिए बिहारवासियों की तरफ से आयोजकों को बधाई व बेहतर भविष्य की शुभकामना देता हूँ ।


मिसेज बिहार ब्यूटी कंटेस्ट प्रतियोगिता के आयोजन में कोलकाता की दिव्यानी और अंकित, निदेशक जी चक्रवर्ती, अध्यक्ष संदीप कुमार, उपाध्यक्ष पंकज कुमार खरबंदा , पार्थो शाह, श्याम सुन्दर बासु, फैशन डिजाईनर स्वीटू सिंह, अहमदाबाद के छाया कुमार,  आशीष कुमार झा , माया पुष्पांजलि, शालिनी, अमिता भूषण को भी आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया ।


आयोजित इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले कई प्रतिभागी बिहार से बाहर के प्रदेश से भी आए थे । पश्चिम बंगाल से आई आयोजकों की टीम ने बिहार में टैलेंट को खोजने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की । प्रतियोगिता में बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, महिला उद्यमी और बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा आदि मौजूद थे । इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाओं के उत्थान के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा और महिलाओं की प्रतिभाओं का विकास,उत्थान होगा । ऐसी प्रतियोगिताएं होने से बिहार में भी महिलाओं को आजादी मिलेगी क्योंकि पूर्व में भी बिहार में महिलाओं ने आजादी की लड़ाई में भागीदारी निभाई थी । ऐसे कार्यक्रमों से महिलाएं निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगी ।
मौके पर महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को इस आयोजन से बल मिलेगा । सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रतियोगिता में ढेर सारी ऐसी महिलाओं ने हिस्सा लिया है जो घरेलु और गृहणी हैं और अपना व अपने परिवार और बच्चों की देखभाल कर रही हैं । उसी बीच समय निकालकर अतिरिक्त प्रतिभाएं महिलाओं ने दिखाया है । इस मौके पर बिहार और बंगाल से कई नामी चेहरे भी शामिल हुए । अतिथि वार्ड काउंसलर माला सिन्हा ने कहा कि बहुत अच्छा आयोजन हुआ है और इससे महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।

https://youtu.be/GVqMVVejb7U

कोलकाता के जीत बासु को मिला मिस्टर इण्डिया का ख़िताब

कई राउंड में चली इस प्रतियोगिता में करीब 3 दर्जन से अधिक युवतियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया जबकि पुरुष प्रतिभा प्रतिभागियों में भी करीब एक दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । पुरुषों में प्रतियोगिता महिलाओं की अपेक्षा आसान रही और आयोजक टीम की दिव्यानी के भाई जीत बासु ने इसमें सफलता हासिल की । कोलकाता के रहने वाले बासु ने सफलता के बाद कहा कि आई ग्लैम संस्था ने पटना में बिहार की प्रतिभाओं को ढूंढने का काम किया है । लगता है कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । उसने भी आयोजक संस्था को बधाई दी और भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
मिसेज बिहार ब्यूटी कॉन्टेस्ट में प्रतियोगिताओं के बीच कई राउंड आयोजित किए गए जिसमें चैम्पियन मिसेज बिहार बनी 35 वर्षीय बबीता मिश्रा जो लोक गायिका हैं, ने बताया कि वह दो बच्चों की मां है और घर की जिम्मेदारी भी संभालती है । अन्य प्रतियोगियों में 52 वर्षीय अर्चना शेखर, 30 वर्षीय दिव्यांशी, जो योगा और मेडिटेशन से जुड़ी है: छपरा की 30 वर्षीय रेनू सिंह: 38 वर्षीय दीपिका सिन्हा: 44 वर्षीय मीना खंडेलिया: दीपा राठौर: अंकिता: संगीता गुप्ता: कल्पना कुमारी; रानी तिवारी: मीनाक्षी झा: प्राची पाण्डेय, अंकिता कुमारी: 41 वर्ष की कल्पना झा: 50 वर्ष की बबीता गुप्ता: कविता गुप्ता: रानी जयसवाल: दानापुर की प्रिया वर्मा: बंगाल की सुनीता कश्यप: 37 साल की माया पुष्पांजलि: नीना खंडेलिया: शिखा सिंह: मीनाक्षी झा: अनिता कुमारी: प्रिया: शालिनी आदि का ओवर आल प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा और सभी ने पसंद किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *