शहर के सीढ़ियाघाट मोहल्ले से भगवान भोले शंकर की बारात पहुंचेगी राजेंद्र आश्रम स्थित पार्वती मंदिर

गया (श्याम किशोर)

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक ओर जहां पूरे बिहार में धूम है वही गया शहर में भी शिवरात्रि पर को लेकर पार्वती शंकर के मंदिरों में शिवरात्रि मनाने को लेकर धूम मची हुई है। शिवरात्रि पर को लेकर शिवालयों सहित पार्वती शिव मंदिर को कृत्रिम लाइटों से सजाया गया है। मंगलवार को भगवान भोले शंकर की बारात आएगी जिसको लेकर मंदिर प्रबन्धन समितियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में गया शहर के राजेंद्र आश्रम मोड़ पर पार्वती शिव मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा भी तैयारियां जोरों पर चल रही है।

गया के राजेन्द्र आश्रम स्थित पार्वती शिव मंदिर में मुख्य रुप से पुजारी सह बारात आगमन का स्वागतकर्ता के रूप में कार्य कर रहे सुदर्शन पासवान एवं अर्जुन प्रसाद मंगलवार को भोले शंकर की बारात आगमन पर स्वागत करेंगे ।वही बारात आगमन के बाद शादी- विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में मां पार्वती के माता के रूप में रूप अदा करने वाली सुमन देवी भगवान भोले शंकर के पिता के रूप अदा करने में सुदर्शन पासवान अपनी भूमिका निभाते हैं ।बारात आगमन के बाद बारात में आएं सभी बारारतीयों का स्वागत भव्य रुप से किया जाता है ।

महाशिवरात्रि को लेकर की जा रही तैयारियों की एक झलक

हम आपको बता दें कि राजेन्द्र आश्रम स्थित मां पार्वती की बारात शहर के सीढिया घाट स्थित भगवान भोले शंकर के मंदिर से निकलती है जो शहर विभिन्न मार्गो होते हुए गाजे बाजे के साथ राजेंद्र आश्रम पहुंचती है ।बारात में श्रद्धालु के रूप में शहर के युवा सहित अन्य गण्यमान्य लोग शामिल होते हैं। आपको जैसा मालूम है कि भगवान भोले शंकर के बारात में उनके साथ रहे राक्षस रूपी शिष्य भी बाराती भी शामिल रहते है। इस बार राजेंद्र आश्रम मुहल्ले को बेहतर ही तरीके से सजाया गया। इस विवाह कार्यकर्म को सफल बनाने में पत्रकार सूर्यप्रताप सिंह उर्फ श्रीकांत सिंह, अरुण कुमार, संजय प्रसाद ,अर्जुन सिंह, अनंत कुमार, गुंजन सिंहा ,पवन कुमार भारती ,सुनील कुमार अधिवक्ता के आलावे राजेंदर आश्रम मोड़ के निवासी का बहुत सराहनीय योग्यदान दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *