छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों में विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर जमकर प्रदर्शन किया
सीएम नीतीश’ के अंदाज दो दिन और दो रूप ! कल तू-तड़ाक पर उतरे थे , आज भाजपा विधायक की ठोकी पीठ
 
विश्वपति 
पटना। बिहार विस के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी विपक्ष के निशाने पर रहे. छपरा में जहरीली शराब से लगभग चार दर्जन लोगों की मौत की खबर सामने आ गई है। इसी के विरोध में भाजपा विधायकों ने पुनः सदन में जमकर हंगामा किया। जहरीली शराब से हो रही मौत पर मुख्यमंत्री को कटघरे में विपक्ष रख रहा है. दो दिनों से बीजेपी ने विधानसभा में भारी हंगामा मचा रखा है। लेकिन तमाम हंगामा के बावजूद आज मुख्यमंत्री ने आपा नहीं खोया और वह पूरा संयम बनाते नजर आए। बुधवार को आपा खोते हुए वे विपक्षी विधायकों व नेता प्रतिपक्ष के साथ तू-तड़ाक पर उतर आये थे। लेकिन गुरूवार को भी सदन के बाहर और भीतर नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा विधायकों की नारेबाजी जारी रही. हालांकि आज मुख्यमंत्री ने काफी संयमित व्यवहार किया। कल इस्तीफा मांगने और माफी मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री तू-तड़ाक पर उतर आये थे। आज गुरूवार को नीतीश कुमार माफी मांगो की नारेबाजी कर रहे विधायकों की पीठ थपथपाते नजर आए।
 
बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार बदल-बदले से नजर आए। कल जो नीतीश कुमार भाजपा विधायको के खिलाफ आग उगल रहे थे, तू-तड़ाक कर रहे थे, वही नीतीश कुमार आज भाजपा विधायक की पीठ पर हाथ रखकर सहलाते नजर आये । दरअसल, कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक विस पोर्टिको में नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे । भाजपा के विधायक नीतीश कुमार इस्तीफा दो और माफी मांगो के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंच गये. वे गाड़ी से उतरकर सीढ़ी चढ़ने लगे। इस दौरान भाजपा विधायक जोर-जोर से नीतीश कुमार माफी मांगो, नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे लगाने लगे। तब नीतीश कुमार ने नारेबाजी कर रहे विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के पास रूक गये और कंधे पर हाथ रखकर ठोकने लगे। इस दौरान नीतीश कुमार समेत अन्य विधायक भी हंसने लगे।
 
जबकि कल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश और विपक्ष के बीच तीखी झडप हो गई थी। जहरीली शराब से मौत पर परिजनों को मुआवजा की मांग पर नीतीश कुमार भड़क गये थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायकों को तुम कहकर संबोधित किया था। वे काफी जोर-जोर से बोल भी रहे थे। जब नेता प्रतिपक्ष ने हस्तक्षेप किया और सीएम नीतीश से माफी मांगने को कहा तो नीतीश कुमार उनके साथ भी तू-तड़ाक पर उतर गये। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी झड़प हो गई थी. लेकिन आज मुख्यमंत्री ने परिपक्व नेता की भांति व्यवहार किया और सदन में शांति बनाए रखने की कोशिश की। हालांकि देर तक भाजपा के विधायक नारेबाजी करते रहे। कारण छपरा में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या भी आज बढ़ गई । स्थानीय पुलिस, अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत और ढिलाई के कारण भी इलाजरत लोगों की मौतें हुई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *