मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंत्रालय में झारखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक की अध्य्क्षता करते हुए

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन झारखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक की अध्यक्षता की

★वन्यप्राणी आश्रयणियों के प्रबंधन योजना, झारखण्ड वन्यप्राणी नीति का निर्माण, राज्य के वन्यप्राणी अभ्यारण्यों के अंदर अवस्थित गांवों के ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान, रांची-जमशेदपुर NH के किनारे वृहत पौधारोपण, साहेबगंज में फॉसिल पार्क का निर्माण कार्य समेत अन्य विषयों पर हुई चर्चा

★पलामू टाइगर रिज़र्व, लावालौंग वन्यप्राणी आश्रयणी, गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी समेत वनभूमि से होकर गुजरने वाली सड़कों के चौड़ीकरण, पुल निर्माण, रेलवे लाइन निर्माण के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श
★कुल नौ एजेंडा पर चर्चा हुई। उनमें से दो को स्थगित कर दिया गया। एक एजेंडा को वापस लिया गया, वहीं दूसरे की जरूरत वर्तमान समय में नहीं रही। पांच एजेंडा स्वीकार किये गए
★फॉसिल सिर्फ पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं, इसका सम्मान करें
रांची ब्यूरो 

रांची : साहेबगंज में फॉसिल पार्क का निर्माण हो रहा है। यह अच्छी बात है। लेकिन इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। हमने इसकी जानकारी लोगों से साझा नहीं की। इसको लेकर लोगों को जागरूक करें। ये फॉसिल पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं। इसका सम्मान करें। कोर माइनिंग क्षेत्र में भी फॉसिल के होने की जांच हो। वन्य प्राणी आश्रयणियों के अंदर स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें। इससे वन्यजीव संरक्षण को बल मिलेगा साथ ही, बच्चे अपनी मर्जी के अनुरूप इसे कैरियर के रूप में अपना सकेंगे। राज्य के जंगल को समृद्ध करें। कई राज्य अपने जंगल और वन्यजीव को लेकर कार्य कर रहें हैं। वन विभाग उस मॉडल को झारखण्ड के लिए अपनाएं। बेहतर सुविधा देंगे तो लोग अवश्य यहां आएंगे। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री झारखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक में बोल रहे थे।

कॉरिडोर की स्थिति को ठीक करें, अंडरपास निर्माण में ध्यान दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीव खासकर हाथी कॉरिडोर पर विशेष ध्यान दे विभाग। कॉरिडोर से गुजरने वाली सड़कों के किनारे दीवार या लोहे का ऊंचा बैरियर लगा दिया जाता है। ऐसे में हाथियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इनके लिए अंडरपास का निर्माण बेहतर ढंग से करवाएं। जहां जरूरत हो वहीं अंडरपास का निर्माण करें। ताकि वन्यजीवों को सड़क पार करने में सुविधा हो सके। सड़क निर्माण को लेकर हमें बदलाव करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण हेतु एक समिति गठन करने को कहा। ताकि वहां मौजूद सड़क को कैसा बनाया जाए| इसपर सहमति बने और वन्यजीव का संरक्षण भी हो सके।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री एल. खिंग्याते, पीसीसीएफ श्री ए के रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक श्री नीरज सिन्हा, एडीजी सीआईडी श्री प्रशांत कुमार, निदेशक मत्स्य श्री एच एन द्विवेदी, विभिन्न वन प्रमंडल के डीएफओ, वन जीव संरक्षण के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *