30 मार्च को पटना में नवनिर्माण सम्मेलन का होगा आयोजन: अशोक प्रियदर्शी

विश्वपति 

पटना । बिहार में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन हुआ है । इस पार्टी का नाम समता सदभाव दल है । पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और जेपी आंदोलन सेनानी श्री पंकज और पार्टी के महामंत्री अशोक प्रियदर्शी ने आज यहां पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा आत्महीन विपक्ष और भ्रष्टाचार , आत्ममुग्धता और दिशाहीनता में लीन बिहार की सत्ता के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष के इरादे से उन्होंने इस दल का गठन किया है ।

इस नए दल में राज्य के हजारों समाजसेवी बुद्धिजीवी और युवा कार्यकर्ता जुड़ गए हैं । यह पार्टी राज्य में समता न्याय और अमन के साथ आर्थिक विकास को मुख्य एजेंडे में लाने का काम करेगी ।
इस मौके पर पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र के मुख्य अंशों पर भी प्रकाश डाला। पार्टी की ओर से बताया गया कि सूबे में एक करोड़ रोजगार के अवसर पैदा करना और भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना उनका लक्ष्य है।
पार्टी ने राज्य में उद्योग क्रांति के लिए कार्य योजना की घोषणा की । उन्होंने बताया कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि हर कोस की दूरी पर एक बड़ा उद्योग खड़ा हो सके ।
साथ ही राज्य से पलायन खत्म हो । सांप्रदायिक सद्भाव मजबूत हो। महिलाओं को बराबरी का हक मिले।
उन्होंने कहा कि 30 मार्च को पटना में नवनिर्माण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इसके बाद गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया जाएगा। 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक गया से बांका तक पदयात्रा निकाली जाएगी। मौके पर पार्टी के सचिव राजीव रमण, कार्यकारिणी के सदस्य अमर राम, विष्णु मरांडी , अशोक यादव, रामेश्वर प्रसाद आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *