पूर्व मंत्री के निर्वाचन पर नीतीश कुमार ने जताई खुशी
विजय शंकर
पटना । जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं । विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए सत्ता पक्ष की तरफ से महेश्वर हजारी ने अपना नामांकन किया था, उनके खिलाफ विपक्षी दल की तरफ से उम्मीदवार भूदेव चौधरी थे । सदन में बहुमत से ज्यादा 124 सदस्यों ने उपाध्यक्ष के चुनाव में एन0डी0ए0 प्रत्याशी को अपना मत दिया और श्री महेश्वर हजारी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
सत्ता पक्ष की तरफ से महेश्वर हजारी के पक्ष में कुल 4 प्रस्ताव आए थे, जबकि विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के लिए 6 प्रस्ताव रखे थे । आज सदन में उनकी गैरमौजूदगी बता रही है कि बहुमत को लेकर उनके दिमाग में भी स्थिति स्पष्ट है । विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर महेश्वर हजारी के निर्वाचन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में खुशी जताई है । नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने उपाध्यक्ष पद पर सामने से उम्मीदवार खड़ा किया वह आज सदन से गायब है । सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में हुई घटना का जिक्र करते हुए एक बार फिर सदन में अफसोस जताया ।