विजय शंकर
पटना । पूर्व राज्यसभा सांसद आर के. सिन्हा ने बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की 70वीं वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई दी और कामना की कि वे शतायु हों तथा और भी यशस्वी हो । और भी अच्छे-अच्छे जन हितकारी काम करें, और भी उंचाइयों पर जायें । हम सभी जे0 पी0 आन्दोलन के निकले हुए जो साथी हैं, उनमें से बहुत सारे लोगों का जन्म सन् 1951 में ही हुआ हैं । नीतीश जी भी सन् 1951 के हैं । मैं भी सन् 1951 का ही हूँ । इसी प्रकार राजनाथ सिंह जी और प्रकाश जावडेकर जी भी सन् 1951 के हैं । सन् 1951 के जन्मे लोग काफी संख्या में 1974 के जे0पी0 आन्दोलन में जुडे थे और आज सभी अपने-अपने ढंग से समाज की सेवा कर रहे है और अच्छी सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनमें अग्रणी हैं । मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूँ, वे यशस्वी हो। आगे बढ़ें और पूरी जनता को साथ लेकर सबका साथ -सबका विश्वास के सिद्धांत पर जनहित में कार्य करते रहें।
