नयी दिल्ली । हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद शहाबुद्दीन का कोरोना टेस्ट करवाया गया था और जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में उन्हें पास के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. वहीं जेल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि शहाबुद्दीन की हालात अभी ठीक है. बता दें आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे हैं।
15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिहाड़ जेल में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जेल में बीते दो दिनों में करीब 90 केस आ चुके हैं, जिनमें 45 जेल स्टाफ है. कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जिस वजह से कई मेडिकल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
वहीं जेल प्रशासन ने कैदियों के मुलाकात पर रोक लगा रखी है. तिहाड़ जेल के अधिकारी अब हाई अलर्ट पर हैं और जेल के अंदर कोरोना संक्रमण कैसे फैल रहा है इसका पता लगाने में जुट गए हैं। शहाबुद्दीन को तिहाड़ में एकदम अलग बैरक में रखा गया है। उस बैरक में शहाबुद्दीन के अलावा कोई दूसरा कैदी नहीं है। इन सबके बावजूद शहाबुद्दीन कैसे कोरोना संक्रमित हो गया, यह जाँच का विषय है।