पटना : पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और सांसद राम कृपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखकर रद्द एलाइनमेंट को पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया है । उन्होंने पत्र में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलीपुत्र अंतर्गत पटना बक्सर रोड के एलाइनमेंट में भुसौला दानापुर – से नत्थूपुर का एलाइनमेंट को रद्द कर दिया गया है।
रद्द भुसौला- दानापुर से नत्थूपुर एलाइनमेंट में नवादा, नोहसा, कुरकुरी, फुलवारी, बेउर, हसनपुरा, नत्थूपुर, पकड़ी, चितकोहरा में भूमि का अधिग्रहण लगभग हो चुका है। भुसौला मौजा में अधिग्रहण बाकी है, लेकिन वहाँ भी सरकारी जमीन काफी है।

रद्द एलाइनमेंट को पुनर्जीवित करने के पक्ष में महत्वपूर्ण बिंदु-
1. अभी वर्तमान में पटना बख्तियारपुर रोड एन एच 31 जो अनीसाबाद में मिलती है, वो फुलवारी होते हुए पटना एम्स जाकर एनएच 98 में मिलती है।
2. यह एकमात्र सड़क है, जिसे पटना बाईपास भी कहते हैं, जो पूर्वी पटना को पश्चिमी पटना से जोड़ती है।
3. इस सड़क पर पहले से हीं ट्रैफिक लोड काफी ज्यादा है। अब उसपर ट्रैफिक लोड बढ़ने वाला है। क्योंकि गांधी सेतु के समानांतर एक और पुल का निर्माण हो रहा है। दूसरा डोभी-गया- पटना एनएच 83 भी उसी रोड पर मिल रहा है। उसके अलावा कई सड़कें हो राज्य सरकार द्वारा बनाई गई हैं या बनाई जा रही हैं, उन सबका ट्रैफिक लोड भी उसी सड़क पर आने वाला है या आ रहा है।
4. अब स्थिति यह बन रही है कि अनीसाबाद से पटना एम्स तक bottle neck जैसे हालात बन गए हैं। भविष्य में गांधी सेतु का अतिरिक्त पुल और पटना डोभी सड़क का ट्रैफिक बढ़ने से हालात और बदतर हो जाएंगे।
अतः अनुरोध है कि रद्द भुसौला-नत्थूपुर एलाइनमेंट को पुनर्जीवित किया जाय ताकि पटना को एक बाईपास मिल जाय। अभी जो ट्रैफिक अनीसाबाद-एम्स रोड हो कर निकलती हैं, वो पकड़ी- नत्थूपुर से एम्स पहुंचे ताकि  पटना शहर को अनीसाबाद से फुलवारी- एम्स तक कि महाजाम से मुक्ति मिल सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *