संजय श्रीवास्तव
आरा। श्री जैन बाला विश्राम की संस्थापिका आर्यिका रत्न 105 चंदा माँश्री की 48वीं पुण्यतिथि एवं श्री जैन बाला विश्राम मध्य एवं +2 उच्च विद्यालय आरा का 104 वां वार्षिकोत्सव समारोह को अभय कुमार जैन अध्यक्ष की अध्यक्षता में निम्न कार्यक्रम के साथ मनाया गया
इस कार्यक्रम उद्घाटन श्रीमती इंदु देवी, महापौर, आरा नगर निगम- राम कुमार सिंह, अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ आरा
डॉ कन्हैया सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, (बीजेपी) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
विद्यालय केसंस्थापिकाआर्यिका रतन चंदा मां का पुण्यतिथि 48 व पुण्यतिथि मनाया गया उनके तैल चित्र पर अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर माया गुप्ता ने अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया विद्यालय के वार्षिक उत्सव भी मनाया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया 2024 में विद्यालय के दसवीं पास छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मेडल से मेयर इंदु देवी एवं डॉक्टर कन्हैया सिंह के द्वारा छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधन करते हुए मेयर इंदु देवी ने कहा कि मैं विद्यालय के संस्थापिका को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं वही डॉक्टर कन्हैया सिंह ने भी कहा कि मैं विद्यालय संस्थापिका को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर माया गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि विद्यालय मैं मेरा भरपूर सहयोग रहता है और हम अच्छे से अच्छे कोशिश करता हूं की पढ़ाई हो और जो छात्र इस विद्यालय में पढ़ती है इस विद्यालय में जब निकले तो मेरा विद्यालय का नाम रोशन हो और अच्छे मुकाम पर पहुंचे मेरा यही कोशिश रहता है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षाकाएं एवं सभी कर्मचारी गण का भरपूर सहयोग रहा।