60 वर्ष से कम उम्र वाले पत्रकारों के लिए भी शीघ्र होगी व्यवस्था : मुख्यमंत्री 
विजय शंकर
पटना । कल से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के दुसरे चक्र में राज्य सरकार सभी नागरिकों को निःशुल्क टीका सुलभ करा रही है । 60+ के लोगों के टीकाकरण के इस चक्र में बिहार के चार सीनियर सिटीजन और वरिष्ठ पत्रकारों ने भी आज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में जाकर ‘कोवीशील्ड’ कोराना का टीका लिया । टीका लेने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार पांडेय, रवि अटल, दीपक मिश्रा और सुभाष पाण्डेय शामिल हैं ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल टीका लेने के बाद जब पत्रकारों से मुखातिब हुए थे तब उन्होंने कहा था कि 60+ वाले पत्रकार तो अभी टीका ले ले क्योंकि उन्हें भी बहुत जगह जाना पड़ता है । इसके अतिरिक्त जो पत्रकार 60 से कम उम्र वाले हैं उनके लिए भी शीघ्र टीकाकरण की व्यवस्था सरकार करेगी ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके ।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सुभाष पांडेय और अरुण कुमार पांडेय से टेलीफोन पर बातचीत की और हाल जाना । टीका लेने के समय और उसके बाद 30 मिनट के आवजर्वेशन के दौरान इन पत्रकारों ने कोई परेशानी महसूस नहीं की ।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में 50 निजी अस्पतालों में भी टीका निःशुल्क सुलभ है । कुल मिलाकर पूरे बिहार में 800 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है । टीकाकरण का विस्तार सभी पीएचसी तक होगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *