धनबाद ब्यूरो
चिरकुंडा-(धनबाद): कुमारधुबी व गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र से गुरूवार को बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही पकड़े गये अन्नू भूईयां के एग्यारकुण्ड पानी टंकी स्थित घर से चोरी की दो बाइक भी बरामद कर ली गयी है। पकड़े गये अन्नू के अलावे शमीम अंसारी व चंदन पासवान भी एग्यारकुंड पानी टंकी का रहने वाला है। वहीं मास्टर की से बाइक टपाने (चोरी) वाला गौरव पासवान कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कालीमण्डा का रहने वाला है। गैंग के अन्य दो सदस्य सलीम अंसारी एवं लालबाबू कर्मकार फरार है। दोनों को पकड़ने के लिये पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बंगाल के बराकर फांड़ी पुलिस ने गैंग को पकड़ने में मदद की है। पश्चिम बंगाल के बराकर में एक बाइक चोरी हुई थी। बड़ा बाबू रविन्द्र दलोई ने बोर्डर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें चोरी की बाइक लेकर भाग रहे शातिर चोर गौरव पासवान व उसके साथ एक युवक की पहचान की गयी। इसके बाद चिरकुंडा, कुमारधुबी व गलफरबाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने कालीमण्डा स्थित घर से गौरव को धर दबोचा। इसके बाद गौरव की निशानदेही पर शमीम व चंदन को एग्यारकुण्ड पानी टंकी स्थित घर से पकड़ा गया। गौरव ने बताया कि सलीम अंसारी एवं लालबाबू के जरिये एग्यारकुण्ड पानी टंकी निवासी अन्नू भूईयां को चोरी की बाइक बेची गयी है। पुलिस ने अन्नू के घर पर छापेमारी कर एक बाइक बरामद की। साथ ही अन्नू के बड़े भाई को पकड़कर कुमारधुबी ओपी ले आयी। दवाब में अन्नू को एक और चोरी की बाइक के साथ सरेंडर करना पड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि मुगमा में सोनू नामक युवक के घर पर एक चोरी की एक और बाइक है। जिसे वह कोयला चोरी में इस्तेमाल करता है। अन्नू को लेकर पुलिस टीम मुगमा पहुंची और सोनू के घर से बाइक बरामद की। एक बाइक बराकर फांड़ी पुलिस साथ लेकर चली गयी।
निरसा डीएसपी विजय कुमार एवं चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र पासवान ने कुमारधुबी ओपी जाकर पकड़े गये, युवकों से पूछताछ की। डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस बाइक चोरी से परेशान थी। यह बड़ी उपलब्धि है। छापेमारी टीम में चिरकुंडा थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह, अनि सालो हेम्ब्रम, कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।