ऐलान होते ही पेरिस की सड़कों पर लग गया 700 किलोमीटर लंबा जाम
पेरिस । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फ्रांस में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई । गुरुवार शाम को लॉकडाउन की घोषणा हुई जिसके बाद से लोगों में हलचल मच गई । फ्रांस में बढ़ता संक्रमण देखकर अधिकारियों ने शुक्रवार से चार सप्ताह के लॉकडाउन का आदेश दिया। प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने गुरुवार को कहा, “दोस्तों के घरों में जाना, दोस्तों के पास जाना और निर्धारित कारणों के अलावा किसी भी चीज के लिए घूमना” असंभव होगा।
लोग इस घोषणा के प्रभावी होने से पहले ही अपनी गाड़ियां उठाकर निकल पड़े। जिस कारण जाम लग गया। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 700 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला । जाम 700 किलोमीटर तक लंबा था। कहा जा रहा है इस लंबे जाम का कारण लगने वाला नया लॉकडाउन था जिसकी वजह से लोगों को एक महीने तक अपने घर के अंदर रहना होगा ।जाम लगने का दूसरा बड़ा कारण था इस वीकेंड पर पड़ने वाला सेंट्स डे हॉली डे। इसलिए लोगों ने जाने में ज्यादा तेजी दिखाई । इस दौरान जो सबसे ज्यादा व्यस्त जगहें थीं, वो किराना स्टोर और बाजार थे क्योंकि लोगों ने भोजन और अन्य आवश्यकताओं का स्टॉक किया था।
फ्रांस के सभी 6,7 करोड़ लोगों को हर समय घर पर रहने का आदेश दिया गया है। इस दौरान कोई भी आने-जाने वाला किसी के घर नहीं जा सकता है। घर के 1 किलोमीटर के भीतर एक दिन के व्यायाम के लिए एक घंटे के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा अस्पताल, काम की जगहों और जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाया जा सकता है। रेस्तरां और कैफ़े बंद कर दिए गए हैं।