चिकित्सा शिविर में लगभग एक हजार रोगी हुए लाभांवित
श्याम किशोर।
शहर के एपी कॉलोनी स्थित संचालित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं आर्षेय हरिहन्त फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव में किसान उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ नवनीत निश्चल हड्डी जोड़ विशेषज्ञ, डॉक्टर अमित कुमार कार्डियोलॉजिस्ट, डॉक्टर राशिद अहमद, डॉक्टर कृष्ण देव न्यूरो सर्जन ,रंजन जेना, सरिता शर्मा स्त्री रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ के द्वारा लगभग एक हजार मरीजों को चिकित्सीय परामर्श एवं मुफ्त में दवा दिया गया ।
इस मौके पर डॉ नवनीत निश्चल ने कहा कि लगभग हजारों मरीजों को मुफ्त में इलाज किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश मरीज हड्डी दर्द एवं नस संबंधी के साथ-साथ स्त्री रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया ।उन्होंने आर्षेय हरिहन्त फाउंडेशन ट्रस्ट एवं आयोजक दीनानाथ यादव को इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराने के लिए आभार प्रकट किया ।उन्होंने यह भी कहा कि गरीब असहाय लोगों को मुफ्त में इलाज करने से यह महसूस होता है कि अभी के परिवेश में भी गरीब असहाय लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं ।उन्होंने कहा कि इस तरह का शिविर आगे भी लगाते रहेंगे जिससे गरीब लोगों का इलाज मुफ्त में हो सके।
वही इस मौके पर आयोजक दीनानाथ यादव एवं उपस्थित ग्रामीण ओपी राय उर्फ ओपी यादव ने बताया कि इसके पूर्व में इस तरह का नि:शुल्क शिविर का आयोजन कभी भी नहीं किया गया है। इस नि:शुल्क शिविर के माध्यम से गरीब असहाय लोगों का इलाज किया गया है जिससे लोग काफी प्रसन्न दिखे हैं। इस मौके पर अर्श हॉस्पिटल के मनोज कुमार, मनोज कुमार यादव, मंटू शर्मा, गौरव कुमार, रमेश प्रसाद के अलावे कई कर्मचारी के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।