श्याम किशोर,
गया । रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से शहर के असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन कई डॉक्टर एवं आशीर्वाद हॉस्पिटल के संचालक सह जदयू के खेल, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के गया जिला अध्यक्ष राधेकांत शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों का शुगर , बी० पी०, लिपिड प्रोफाइल, एचबीए 1सि का जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया । स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने लगभग 250 लोगों का नि:शुल्क इलाज किया । जिसमें डॉ० डी. के. सिंह, डॉ० आलोक कुमार, डॉ० नंदकिशोर गुप्ता, डॉ० पल्लवी प्रिया, डाॅ० दीपशिखा काव्या, डॉ० कौशल किशोर एवं डॉ० निमीलिका सिंह ने सभी तरह के रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया।कार्यक्रम के आयोजक सह संचालक अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह एवं उपाध्यक्ष रौनक सिंह सेठ ने शिविर में आए सभी डॉक्टर्स को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया ।
आयोजक रौनक सिंह सेठ ने बताया कि शहर के कई गरीब एवं असहाय लोग आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही इस शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी इस तरह के नि:शुल्क शिविर का आयोजन निरंतर किया जाएगा । जिससे शहर के हर गरीब को सही इलाज एवं मुफ्त दवा उपलब्ध कराया जा सके ।
शिविर को सफल बनाने में सराहनीय योगदान संजय कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार गुप्ता, दिलीप त्रिवेदी, लकी सहानी, रोहित कुमार, राहुल सिंह, शुभम श्रीवास्तव, सहज सिंह, जसवीर सिंह, बिट्टू सिंह, अंकुर सिंह, प्रदीप जैन, जप सलूजा, रवि गुप्ता एवं गौतम कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ ।
शिविर के आयोजन में लंगर की सेवा में मुख्य योगदान सिमरन कौर, गीता सलूजा, मिनी बरनवाल, पिंकी वाल्या, सुरुचि वाल्या ने मिलकर किया ।