सुभाष कुमार पटवारी             --     अध्यक्ष

जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से 10 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 2:30 बजे तक शिविर 

vijay shankar

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में शनिवार 10 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 2:30 बजे तक मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसमें कई गंभीर बीमारियों के लिए नि:शुलक  जांच कराई जाएगी ।

यह जानकारी देते हुए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने बताया कि नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी चेक अप कैंप जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है । इस फ्री चेकअप कैंप में कार्डियोलॉजी, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, इंटरनल मेडिसिन व आँख-नाक-कान जैसी विभाग से जुड़ी जाँच की जाएगी । साथ ही इमरजेंसी विभाग जैसे कई रोगों की जांच वरीय चिकित्सकों के द्वारा की जाएगी और उसके इलाज के सिलसिले में आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने पटना वासियों  से नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चेकअप कैंप का लाभ लेने का भी आग्रह किया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *