बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में एक ऐसे शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है जो बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आतंकियों को फंडिंग करता था। उसका नाम मोहम्मद अमीरुद्दीन है। वह हावड़ा के बांकड़ा का रहने वाला है। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उसे मंगलवार रात हिरासत में लिया है। बुधवार शाम एसटीएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसने आतंकियों की फंडिंग तो की ही थी साथ हीआतंकियों को अपने घर में पनाह भी देता था। वह मूल रूप से पुरुलिया जिले के पाड़ा का रहने वाला है। वह मुंशीडांगा इलाके में किराए का मकान लेकर रहता था और उसमें आतंकियों को भी पनाह देता था । मध्यप्रदेश के भोपाल में दो जेएमबी आतंकी पकड़े गए हैं। उन्हीं से पूछताछ के बाद इसके बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
उसके पास से कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिसमें उत्तर-पूर्व भारत में हमले का षड्यंत्र रचने की बातें हैं।
यह पहली बार है, जब पुरुलिया जिले से जेएमबी आतंकियों के नेटवर्क का तार जुड़ा है। इसे लेकर एसटीएफ चिंतित है क्योंकि यह जिला झारखंड से सटा है और यह माओवादी गतिविधियों का भी केंद्र रहा है। आमिरुद्दीन कब जेएमबी से जुड़ा और कितने दिनों से आतंकियों को पनाह देता आ रहा है, वह आतंकियों की और किस तरह से मदद करता था, इन सभी बातों का पता लगाया जा रहा है।