विजय शंकर
पटना : राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा कि यह विडम्बना ही है कि जिस कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए मदिरा सेवन नहीं करने का प्रण लेना आवश्यक है, वही राजनीतिक लाभ लेने के नशे में शराबबंदी समाप्त करने और मदिरालय खोलने की दलील दे रही है। गांधी जी की कांग्रेस शराबबंदी की पक्षधर थी, राहुल गाँधी की कांग्रेस शराब माफिया की राजनीतिक मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ण मद्यनिषेध पर महात्मा गांधी ने काफी जोर दिया, लेकिन उसे उनके प्रदेश गुजरात में लगातार लागू रखने का साहस वहां के मुख्यमन्त्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने ही दिखाया।
बिहार दूसरा बड़ा राज्य है, जहां पूर्ण मद्यनिषेध लागू किया गया।

उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की तस्करी और जहरीली शराब से मौत की घटनाएँ दुखद हैं, लेकिन इससे न मद्यनिषेध की नीति और कानून को गलत बताया जा सकता है, न सरकार की मंशा पर सवाल खडे़ किये जाने चाहिए। हत्या, बाल श्रम, दहेज प्रथा और कन्या भ्रूण हत्या जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयां यदि इनके विरुद्ब बने कड़े कानूनों के बावजूद जारी हैं, तो क्या ऐसे कानून समाप्त कर सरकार को कानून तोड़ने वालों के आगे घुटने टेक देने चाहिए?
कांग्रेस, राजद और उसके समर्थक केवल विरोध के लिए विरोध करने पर उतारू हैं। वे सरकार का नहीं, समाज की सज्जन शक्तियों का विरोध कर रहा है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *