मंडल कार्यालय के प्रबंधक जनार्धन पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

गया। भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय के प्रबंधक जनार्धन पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा की किसानों को गेहूं खरीद हेतु जागरूक करने के लिए किसान सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय गया के अधीन पांच राजस्व जिलों में लगभग 11 खरीद केंद्र खोली जा रही है। श्री पासवान ने आगे बताया कि गेहूं खरीद का कार्य आगामी 15 मार्च से 15 जून तक की जाएगी । वर्ष 2024 -25 में गेहूं खरीद हेतु किसानो को जागरूक करने के लिए लगातार किसान सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी जिले के मानपुर प्रखंड, वजीरगंज प्रखंड एवं शहर के कटारी हिल रोड स्थित क्रय केंद्र खोला गया है। आगे भी इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि गेहूं की खरीद प्रति क्विंटल 2275 रुपए निर्धारित किया गया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपए अधिक है। मंडल प्रबंधक जनार्दन पासवान ने मंडल के सभी किसानों से अपील किया है कि गेहूं की बिक्री बिचौलियों के माध्यम से ना करें क्योंकि बिचौलियों के माध्यम से कम मूल्य पर गेहूं खरीदी जाती है। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि गेहूं खरीद केंद्र पर ही आकर अपना गेहूं की बिक्री करें ।उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की गेहूं खरीद के बाद किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान 24 घंटे के अंदर खाता के माध्यम से कर दिया जाएगा। मंडल प्रबंधक श्री पासवान ने किसानों से यह भी कहा कि वह अपना रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर जाकर गेहूं बेचने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *