नवराष्ट्र मीडिया/अखिलेश
गया। आज गयाजी जिला स्थित हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल में गया विधानसभा की आयोजित संगठनात्मक चुनावी बैठक में पूर्व विधानपार्षद डॉ रणबीर नंदन शामिल हुए और लोगों से भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार को जितने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार के मंत्री सह विधानसभा के प्रत्याशी प्रेम कुमार, यहां से एनडीए के प्रत्याशी है । मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्अनिल ठाकुर,विधानसभा के अंतर्गत सभी 6 मंडलों के अध्यक्ष,गया जिला भाजपा के पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित किया।
