गया ब्यूरो
गया । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड स्थित सतीश ट्रेडर्स नामक सिगरेट की एजेंसी में शुक्रवार की रात्रि को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सिगरेट के गोदाम में रखे 4 लाख रुपये नगद व 38 लाख रुपये मूल्य के सिगरेट की चोरी हुई है। पीड़ित दुकानदार सतीश कुमार द्वारा कोतवाली थाना को सूचना दी गई। जिसके बाद सिटी डीएसपी सहित कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन किया।
इस संबंध में चार्म्स ट्रेडर्स दुकान के मालिक पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि सुबह मकान मालिक ने फोन कर बताया कि हमारे मेन गेट पर किसी ने बाहर से ताला जड़ दिया है। इसके बाद हम और हमारा बेटा दोनों मौके पर पहुंचे। पहुचने के बाद देखा तो पाया कि शटर के बाद चैनल गेट भी खुला पड़ा है। यही नहीं दुकान के अंदर से सिगरेट के सारे पैकेट की चोरी की गई है।
सिगरेट के करीब 60 कार्टन थे, जिसे चोर चुरा ले गए। उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को ही करीब 28 लाख रुपये का माल आया था। पूर्व से भी माल दुकान में रखा हुआ था। दुकान में करीब 4 लाख रुपये नगद रखे हुए थे।
है। इस संबंध में कोतवाली थाने के पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।