दोनों है वार्ड सदस्य
श्याम किशोर
बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर सोमवार की सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान प्रक्रिया में सबसे पहला मत का प्रयोग करने पहुंचे नगर प्रखंड के रसलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 के मीना देवी एवं वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य शंकर मांझी ने पहला मतदान किया। यह दोनों रिश्ते में देवर और भाभी हैं ।हम आपको बता दें कि मतदान देने के लिए उत्साहित देवर और भाभी अपना पहला मतदान करने के लिए रसलपुर पंचायत से चलकर जिला स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे और पहला मत का प्रयोग किया।