महाविधालय परिवार का मैं भी हूँ एक सदस्य: मंत्री,संतोष सुमन
श्याम किशोर
गया : गया कॉलेज गया के 79 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मुंशी प्रेमचंद सभागार में किया गया उक्त अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि श्री अवधेश नारायण सिंह माननीय सभापति बिहार विधान परिषद तथा विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण बिहार सरकार एवं प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रुप से नवनिर्मित समाजशास्त्र भवन का उद्घाटन किया ।इसके उपरांत अतिथियों ने परिसर में लगी हुई गोवर्धन दास डालमिया मुंशी प्रेमचंद एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत समारोह का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।उक्त अवसर पर बी एड विभाग की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति की ।प्राचार्य डॉ सिन्हा ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि 8 फरवरी 1944 को इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी। मैं ऋणी हूं सेठ गोवर्धन दास डालमिया एवं उनके परिवार का जिन्होंने इतना बड़ा भूखंड गया महाविद्यालय गया के निर्माण के लिए दान में दिया था।वही विशिष्ट अतिथि डॉ संतोष कुमार सुमन मंत्री लघु सिंचाई एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण ने कहा कि मैं भी महाविद्यालय परिवार का एक सदस्य हूं मेरी भी इच्छा है कि महाविद्यालय में शैक्षणिक सेवाएं दुरूस्त करे। प्राचार्य डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में महाविद्यालय में जिस प्रकार पठन-पाठन का माहौल कायम हुआ है उसके लिए बधाई के पात्र हैं ।बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अवधेश नारायण सिंह सभापति बिहार विधान परिषद ने कहा कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों के प्रति मेरी एक सम्मानजनक दृष्टि रहती है आज मैं जो कुछ भी हूं शिक्षा और संघर्ष की बदौलत ही हूं शिक्षा से संपन्नता आती है और आर्थिक उन्नति का भी मार्ग प्रशस्त होता है ।शिक्षा का सदैव समाज में सम्मान होना चाहिए आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षक महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनाएं। उक्त अवसर पर महाविद्यालय में सड़क के निर्माण के लिए उन्होंने 1000000 के राशि आवंटित करने के बात भी कही। एनएसएस के स्वयंसेवकों ट्विंकल रक्षिता, विशाल राज, सावन ,अभिषेक तथा शिवा नैंसी को सम्मानित भी किया गया।