गया ब्यूरो
गया । महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार केशरी,सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती मगध प्रमंडल मुख्यालय गया में काशी नाथ गोलंबर पर मनाई गयी जहाँ उनकी प्रतिमा लगाने व उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग सरकार से की गयी ।
नेताओं ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता, सामाजिक न्याय के मशीहा, कुशल प्रशासक,अविभाजित बिहार के जनप्रिय, लोकप्रिय नेता डॉ श्री कृष्ण सिंह जी को भारत रत्न देने से बिहार के सम्मान में चार चांद लगेगा। नेताओं ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह जी की जन्म स्थली उनके ननिहाल अविभाजित गया जिला जो अब नवादा के खनवा ग्राम था, साथ ही साथ इनकी कर्म भूमि मध्य, दक्षिण बिहार में ही थी ।
नेताओं ने भारत सरकार से डॉ श्री कृष्ण सिंह जी को भारत रत्न देने, तथा बिहार सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन से गया में इनकी प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद आज उनकी जयंती पर किया जो इनकी पुण्यतिथि यानी 31 जनवरी 2022 तक पूरे तीन माह तक जारी रहेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, शशिकांत सिन्हा,अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, अशरफ इमाम, प्रो अनिल कुमार सिन्हा, प्रो विशवनाथ कुमार, डॉ मदन कुमार सिन्हा, श्रीकांत शर्मा, राम प्रमोद सिंह, सकलदेव चंद्रवंशी, दामोदर गोस्वामी, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने संबोधित किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *