श्याम किशोर

गया : पंचायता चुनाव में पूर्व मुखिया को वोट नहीं देने पर मुखिया और उसके गुर्गो के द्वारा घर में घुसकर  किया  धुआधार फायरिंग , फायरिंग में 14 के  बच्चे को लगी गोली कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल ।

गया जिले के टनकूपा प्रखंड के बासापिपरा का है , जहां एक पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान यादव तथा उनके गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कई लोगों को घायल कर दिया है। गया जिले के टनकूपा थाना के अंतर्गत बासा पिपरा के पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान ने वोट नहीं डालने की सजा धुआंधार फायरिंग कर कई लोगों को रक्तरंजित कर दिया है। गोलीबारी में एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को तीन छर्रा लगा है। घायल का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है।इस घटना में कई और लोग के घायल होने की भी खबर है। वही इस संदर्भ में घायल बच्चा के भाई  धर्मेंद्र कुमार ने बताया पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया को वोट नही देने पर पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान यादव एवम उनके गुर्गे अनुज यादव,नागों यादव,सुधीर यादव,अमित यादव तथा ब्रह्मदेव यादव के द्वारा  हमारे घर पर चढ़कर अंधाधुंध फॉयरिंग करना शुरू कर दिया  । जिसमे फायरिंग के दौरान मेरे 14 साल के चीते भाई सुबोध कुमार को गोलों लग गया । गोली लगने से मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने यह भी बताया की
 पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ पहलवान यादव एवम उनके गुर्गे अनुज यादव,नागों यादव,सुधीर यादव,अमित यादव तथा ब्रह्मदेव यादव ने घर मे घुसकर हथियार के बट से घर महिला सहित हमलोगों बुरी तरह से मारपीट किया । इस मारपीट में कई लोगो को हाथ भी टूट गया है । उन्होंने यह भी बताया कि ये लोग अपराधी है इनलोगो से सभी गाव वाले डरते है ।इसकी सूचना टनकूपा थाना को दिया तो थाना के पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है ।
 वही इस संदर्भ में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस तरह की मामला प्रकाश में आया है जांच कर उचित करबाई करते हुए जो आरोपी है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *