हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हम पार्टी सेक्युलर का मनाया गया 7 वां स्थापना दिवस

श्याम किशोर, गया।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ,हम पार्टी सेक्युलर के सातवें स्थापना दिवस बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हम पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर उद्घाटन कर्ता के रूप में हम पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उपस्थित होकर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं माउंटेन मैन दशरथ मांझी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ,महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बाराचट्टी विधायिका ज्योति मांझी ,टेकारी विधायक अनिल कुमार, वरिष्ठ नेता दानिश रिजवान, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो राधे श्याम प्रसाद ,राष्ट्रीय सचिव रोहित कुमार ,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडे, इं. नंदलाल मांझी, सत्येंद्र राय आदि नेताओं को गया जिला कमेटी की ओर से माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।

 

हम पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सम्मानित किया गया। सातवें स्थापना दिवस के मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हम पार्टी के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विगत 7 वर्ष पहले पार्टी की स्थापना की गई थी उसके बाद कार्यकर्ताओं का सहयोग से आज हम पार्टी के चार विधायक और एक मंत्री बना सके हैं। उन्होंने कहा की पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है और गया जिला कमिटी के द्वारा जो आयोजन किया गया है यह सराहनीय है। इससे लगता है कि हमारी पार्टी आने वाला समय में और भी मजबूत होगी ।

श्री मांझी ने स्थापना दिवस के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार से बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने का भी मांग किया है वहीं बिहार सरकार में कल्याण मंत्री डॉक्टर संतोष सुमन को भी संबोधन के दौरान कहा कि कल्याण मंत्री होने के नाते बिहार के दलित महादलित के बच्चों के लिए बिहार सरकार से मांग कर महादलित के बच्चों को शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाए। श्री मांझी ने संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जब सरकार में आया था तो मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए भी कई योजनाएं की शुरुआत किया था परंतु मेरा जो सपना था वह पूरा न हो सका।

वही सभा को संबोधित करते हुए कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम पार्टी की शुरुआत गया जिले से की गई थी और अब बिहार के कोने कोने में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं बहुत ही मजबूती से कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय में हम पार्टी बिहार में अन्य पार्टियों से मजबूत रहेगी। स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को पार्टी के कई नेताओं ने भी संबोधित किया स्थापना दिवस के मौके पर गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से भारी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए ।सभा का संचालन हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *