गया ब्यूरो
गया : पुष्य मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि शनिवार को हिंदू युवा शक्ति संघ गया जी द्वारा श्री तुलसी पूजन दिवस समारोह मनाया गया।*
भगवान श्री आदि गदाधर महाविष्णु जी के समक्ष तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इसका मूल उद्देश्य है कि सभी सनातनी भारतीयों को यह बताना है कि 25 दिसंबर जो पश्चिम सभ्यता के लोग पर्व की तरह आचरण करते हैं बड़ा दिन के रूप में , परंतु हम भारतीय सनातनियो के लिए यह दिन विशेष रूप से तुलसी पूजन मनाने का है। बड़ा दिन के श्री तुलसी पूजन करना अत्यंत शुभ होता है, श्री तुलसी जी माता लक्ष्मी का स्वरूप है।
इस कार्यक्रम के मौके पर सभी से अनुरोध है कि कोई भी अन्य संस्कृति सभ्यता को ना अपनाकर मूल सनातन संस्कृति सभ्यता को समझे शुद्ध भारतीय बने एवं अपने बच्चो को भी प्रेरित करे।* हिंदू युवा शक्ति संघ ऐसे अनेक सनातन धर्म संरक्षण हेतु कार्य करते आ रहे हैं।
आज का यह पूजन कार्यक्रम श्री आदि गदाधर वेदी करसिल्ली स्थित हुआ।
अनेक सनातनी भक्त इस पूजन में उपस्थित होकर सभी में महा प्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय गुप्ता, सचिव गोल्डी गायब,पंडित राजा आचार्या सोनी बर्मा, किशोर गुर्दा, पवन मिश्रा, सिवांग अवस्थी, विजय कंधवे, शशांक मिश्र, छोटू बारिक, रवि गुर्दा, श्याम विट्ठल ,रेहांश सिंह, रामु गुपुत ,निहाल बीटू बाबू बारिक, अभिमन्यु कुमार, रोहम सिंह, सुधांशु भारद्वाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।