कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की
गया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) पार्टी के आठवाँ स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर गया शहर के गोदावरी स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल माँझी व महिला जिला अध्यक्ष रूबी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
हम आपको बता दे कि आज के दिन वर्ष 2015 में राजनीतिक उठापटक के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के संरक्षक जीतन राम मांझी के नेतृत्व में हम(सेकुलर) पार्टी का गठन किया गया था जिसका नीति और सिद्धांत बिल्कुल स्पष्ट है। जो गरीबों के हक हक की आवाज को उठाते रहेंगे चाहे किसान का मामला हो, मजदूर का मामला है, दलित का मामला हो, चाहे गरीब स्वर्ण का आरक्षण का मामला हो सभी को पार्टी मुखर होकर उठाती रही है। यही संकल्प के साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक एक कार्यकर्ता जीतन राम मांझी के साथ हैं । इस मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष बच्चा सिंह उमेश दास विनय माने मांझी सुधीर यादव श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश मांझी ,शफकत अली, शौकत अली, अनीता देवी जिला महासचिव सुनैना देवी जिला उपाध्यक्ष नीतू देवी जिला सचिव मुख्य श्यामसुंदर भारती जी एवं अन्य उपस्थिति थे ।