श्याम किशोर, गया
शहर के गेवाल बिगहा मोहल्ला स्थित भाजपा कार्यकर्ता डॉ नसीम अहमद के आवास पर शनिवार को इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया ।इस इफ्तार पार्टी के मौके पर उद्योग मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन उपस्थित हुए। इस मौके पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रमजान के पाक महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन भाई चारे के साथ किया जाता है जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होकर एक दूसरे को बधाई देते हैं ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ,गया नगर निगम के भावी डिप्टी मेयर प्रत्याशी सैयद इमरान नबी के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वह इस मौके पर डिप्टी मेयर के भावी उम्मीदवार सैयद इमरान नबी ने कहा कि इस इफ्तार पार्टी के मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन उपस्थित होकर गया के लोगों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है ।इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने से कार्यकर्ताओं की ऊर्जा बढ़ती है।