समारोह में गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर हुए शामिल

मौके पर भोजपुरी गायिका सह अभिनेत्री निशा दुबे ने एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुत

(श्याम किशोर )

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक मानने वाला होली पर्व को लेकर रविवार को कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के द्वारा शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित एक होटल सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान एवं डिप्टी मेयर ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव उपस्थित हुए। इस मौके पर संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया ।वही होली मिलन समारोह के मौके पर सचिव विकास कुमार माली ने अतिथियों एवं उपस्थित लोगों को अबीर लगाकर होली की बधाइयां दी ।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मौके पर भोजपुरी गायिका सह अभिनेत्री निशा दुबे ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थित लोग झूम उठे ।

इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने भी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाइयां दिया। मौके पर बाहर से आए कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण के भेष में गीत की भी प्रस्तुति की गई जिसे देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं। वहीं संस्था के सचिव के द्वारा संस्था में कार्य कर रहे सदस्यों को सम्मानित भी किया गया ।इस मौके पर संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि हमारी संस्था बीते कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि हमारी संस्था लगातार गरीब असहाय कन्याओं की शादी करा रही है ।

उन्होंने होली पर्व को शांति सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए लोगों से अपील भी किया। इस मौके पर डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जाता है क्योंकि ऐसी संस्था में कार्य करने वाले लोग बहुत कम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्था के द्वारा आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर मिला है इस तरह के संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर अच्छा महसूस करता हूं। उन्होंने भी होली पर्व के मौके पर संस्था के सदस्यों को होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *