वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मनोज कुमार उर्फ मुन्ना कुमार एवं द पाथवे कोचिंग संस्थान के द्वारा किया गया था आयोजन
गया (श्याम किशोर) शहर के गया कॉलेज खेल परिसर मैदान में रविवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान वॉलीबॉल प्रीमियम लीग मैच का फीता काटकर उद्धघाटन किया। इस वॉलीबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन समाजसेवी मनोज कुमार उर्फ मुन्ना कुमार एवं द पथवे कोचिंग के द्वारा किया गया था।
खेल शुभारंभ के दौरान मेयर गणेश पासवान एवं डिप्टी मेयर ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई कर किया। वॉलीबॉल प्रीमियम लीग मैच गया टीम और जहानाबाद टीम के बीच खेला गया। जिसमें गया टीम (एमएमस गया टीम) जीत हासिल की। जिन्हें ट्राफी दिया गया।
मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। , जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। इस मौके पर मनोज यादव के अलावे कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।