अखिलेश कुमार
गया : पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए प्रमोद कांत अब समाज सेवा करने की ओर कदम बढ़ाने जा रहे हैं । गया जिले की नगर पालिका से वह मेयर का चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं । उनकी इच्छा है कि अब समाज सेवा से जुड़कर अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय को जनता के लिए समर्पित कर सकें ।
नवराष्ट्र मीडिया से एक बातचीत में प्रमोद कांत ने कहा कि गया से उनका गहरा लगाव है और गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे गांव से उनका जीवन जुड़ा रहा है । पुलिस सेवा में रहकर उन्होंने ईमानदारी से काम किया और एक जन सेवा समझकर पुलिस सेवा में भी अपना योगदान दिया । इस बार सरकार ने जो प्रजातांत्रिक तरीके से मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव की घोषणा की है, उससे उनका उत्साह बढ़ा है और वे एक बार फिर समाज सेवा करने का मन बना चुके है और इसलिए मेयर पद पर एक सशक्त उम्मीदवारी पेश करेंगे ।
उन्होंने कहा कि 2015 में बिहार पुलिस सेवा से उन्होंने सेवानिवृत्ति ली, मगर नीतीश सरकार के फैसले ने एक बार फिर उन्हें समाज सेवा से जुड़ने का मौका दे दिया है और अब गया से मेयर चुनाव लड़ कर ईमानदारी से विकास का काम करेंगे । जिन क्षेत्रों में विकास का काम ठीक ढंग से नहीं हुआ है, वह सभी क्षेत्रों में विकास के लिए काम को प्रमुखता देंगे । उनका जीवन गैर राजनीतिक रहा है इसलिए राजनीति से ऊपर उठकर वे समाज सेवा, जन सेवा को ईमानदारी से निभाएंगे और क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे । स्वच्छता उनका उद्देश्य होगा । उनके काम में कोई बिचौलिया नहीं होगा, बल्कि एक पारदर्शिता के साथ विकास का काम करेंगे । उन्होंने जनता से फिर सेवा का मौका देने की अपील की है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *