गया ब्यूरो 

गया मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जाना तय हुआ है । चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों ने अपने-अपने दावेदारी अलग-अलग तरीकों से पेश कर रहे हैं ।कोई बैठक कर रहे हैं तो कोई वार्डों में जनसंपर्क चला रहे हैं ।इसी कड़ी में शहर के युवा समाजसेवी सह राजद नेता रवि वर्णवाल उर्फ गुड्डू ने भी गया नगर के डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए मन बना कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। रवि बरनवाल उर्फ़ गुड्डू ने शहर के वार्ड नंबर 1 और 2 में स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ बैठक कर अपनी उपस्थिति दर्ज किया है ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार का जो नगर निगम का चुनाव होना है वह सीधे जनता के द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाना है जो अच्छी पहल सरकार के द्वारा की गई है ।इस चुनाव के माध्यम से यह साफ हो जाएगा कि इस चुनाव में सिर्फ पैसे वाले लोग ही चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। लोकतंत्र में कोई भी अपनी दावेदारी पेश कर चुनाव लड़ सकता है ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 1 और 2 में बैठक करने के बाद सभी जाति समाज के लोगों का समर्थन मिला और उन लोगों ने भी कहा कि साधारण व्यापार करने वाले लोग भी चुनाव लड़े यह बहुत ही अच्छी बात है। रवि वर्णवाल ने कहा कि आने वाले चुनाव में डिप्टी मेयर के भावी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना चाहता हूं जिसके लिए लोगों से मिलना एवम बैठक करना प्रारंभ कर दिया हूं ।मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार व्यापार समाज के लोग का समर्थन मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *