श्याम किशोर
गया:संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य हिमांशु कुमार ने रक्त देकर एक महिला की बचाई , जिला अलवर ग्राम उसरी के निवासी , शिवलाल चौधरी की पत्नी चंपा देवी जो,गया के निजी अस्पताल में भर्ती हैं खून की कमी से हालत काफी नाजुक स्थिति में पहुंच चुकी थी इसी क्रम में शिव लाल चौधरी ने संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक यश वर्मा को कॉल करके अपने समस्या बताई, समस्या को संज्ञान में लेते हुए यश वर्मा जी के आग्रह पर संस्था के सक्रिय सदस्य हिमांशु कुमार ने , तुरंत ,कड़ी ठंड में मगध मेडिकल में जाकर एक यूनिट ब्लड देकर उस महिला की जान बचाई, इसी क्रम में संस्था के सदस्य, हिमांशु कुमार ने बताया कि आज रक्तदान करके मुझे काफी गर्व की अनुभूति हो रही है इसके लिए मैं संस्था के संस्थापक यश वर्मा जी जिसको मैं धन्यवाद देता हूं कि उन से मुझे प्रेरणा प्राप्त होती है जिस तरह से समाज में कार्य करते हैं लोगों की निस्वार्थ सेवा करते हैं हम सब संस्था के सदस्य उनसे प्रेरित होते हैं, इस मौके पर मरीज के पति शिवलाल चौधरी ने कहा कि करोना काल में हर कोई खून देने से मना कर रहा है उसी समय संस्था के संस्थापक यश वर्मा जी एवं उनके सदस्य हिमांशु कुमार ने जो रक्त देकर मेरी पत्नी की जान बचाई है इसके लिए मैं आजीवन उनका ऋणी रहूंगा , इस मौके पर संस्था के बोर्ड मेंबर जयप्रकाश रोशन कुमार समेत अनिल लोग रहे उपस्थित,