श्याम किशोर
गया। समृद्धि के प्रतीक पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण एवं चूड़ा-दही का वितरण कर सभी के साथ मकर संक्रांति त्योहार का खुशी मनाया।शहर में बढ़ती ठंड से पुलिस लाइन स्लम एरिया में ठिठुर रहे गरीब असहायो के बीच एनएसएस स्वयंसेवकों ने कपड़े का वितरण किया। ज्ञात हो कि गया कॉलेज गया एनएसएस स्वयंसेवकों ने पुलिस लाइन स्लम एरिया को गोद ले रखा है। कपड़े वितरण करते वक्त वहां के लोगों ने बताया कि यह सराहनीय कदम है कहा जाता है कि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होते हैं एक ओर जहां ठिठुरती ठंड में रजाई एवं कंबल के सहारे घरों में लोग सो जाते हैं, लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं, असहाय पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है वही इस तरह के पुण्य कार्य करते हैं इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनएसएस स्वयंसेवक अनुराग कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। गया कि हर स्लम एरिया में जाकर कपड़े का वितरण किया जाएगा। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विशाल राज की अध्यक्षता में हम सभी एनएसएस स्वयंसेवक सार्वजनिक स्थल पर घूम घूम कर जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहे हैं ।उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत 3 साल से करते आ रहे हैं साथ ही साथ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विशाल राज ने कहा कि आजकल अधिक पैसे वाले लोग एक से एक महंगी कपड़े पहन कर कुछ दिनों के बाद उसका इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं हम सब वही कपड़े को उसके घर पर जाकर वहां से लेते हैं और जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचाते हैं ।ठंड में ठंड से लोगों को बचाने की दिशा में गया कॉलेज गया एनएसएस स्वयंसेवक लगातार प्रयास कर रहे हैं इसके तहत गरीबों को कपड़े व गर्म कपड़े बांटे गए हैं ताकि लोगों को मुश्किल को कम किया जाए। इस पुनीत कार्य में राष्ट्रपति अवार्डी विशाल राज क्या कॉलेज के एनएसएस वरिष्ठ स्वयंसेवक अनुराग कुमार,सावन अभिषेक,मोहमद इस्तियाक,रितेश कुमार,संतोषी कुमारी ने अपना अहम योगदान दिया।