मगध प्रमंडल आयुक्त के सचिव सुशील कुमार ने फीता काटकर किया उदघाटन

मेले का आयोजन 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगा

विभिन्न राज्यों से आये 100 कुशल शिल्पकार अपनी 10,000 हजार से अधिक शिल्पकला का बिक्रय एंव प्रर्दशन करेगे

गया। गाँधी मैदान में स्वदेशी क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया है। जिसका उ‌द्घाटन बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त के सचिव सुशील कुमार एवं तेज टावर के निदेशक विकाश कुमार साह एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मगध प्रमंडल आयुक्त के सचिव सुशील कुमार का स्वागत मेला आयोजक मुकेश गिरी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया एवं विशिष्ट तिथि के रूप में उपस्थित विकास कुमार शाह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा का स्वागत स्वदेशी क्राफ्ट मेला के आयोजनकर्ता टीम के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर किया ।


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आयुक्त सचिव सुशील कुमार ने मेला आयेजन के प्रति आभार प्रकट करते हुए सराहना किया और उन्होंने कहा कि गया के लोकल निवासी होने के बावजूद भी इस तरह का आयोजन किया है तो यह सराहनीय है ।उन्होंने यह भी कहा कि यह मेला सिर्फ खरीद बिक्री के लिए नहीं लगाया जाता है इसमें गया शहर के लोगों को बहुत देखने और सीखने का भी मौका मिलता है। वही इस मौके पर तेज टावर के निदेशक विकास कुमार साह ने अपने संबोधन में कहा कि इस मेले में लोगो को कुछ खरीदने और देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेला में शहर के बच्चों एवं कलाकारों के लिए एक अच्छा अवसर दिया जा रहा है जिसे प्रस्तुत कर अपना जलवा बिखेर सकते हैं। इस मेला आयोजन के द्वारा जो पहल की गई है जो सराहनीय है। वही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि हमारा देश स्वदेशी बने और स्वदेश का सामग्री ही लोग उपयोग करें और आत्मनिर्भर बने।
इस मौके पर मेला आयोजक मुकेश गिरी ने बताया कि इस मेले में भारत देश के विभिन्न राज्यों से 100 कुशल शिल्पकार अपनी 10,000 हजार शिल्पकला का बिक्रय एंव प्रर्दशन करेगे। जिसमें मुख्य रूप से भदोही का कारपेट सहारनपुर का फर्नीचर, असम का बास का बना हुआ सामान, नागालैण्ड का ड्राईफलावर, दिल्ली का ब्लौक प्रिंट कुर्ती, कलकता का जुट बैग, मुम्बई का मेलामाईन क्राकरी, कछ की चादरे इत्यादि एवं नाना प्रकार के उपभोक्ता एवं हस्त शिल्प कारों का प्रदर्षन एवं विक्री करेंगें। मेले में विशेष रूप से व्यंजन के लिए राजस्थन का चाट, दिल्ली का भेलपुरी, मसाला पोपकोन पाँव भाजी सिकंजी की व्यवस्था की गयी है। आयोजन कमिटी ने यह भी बताया कि आयोजन स्थल पर समस्त आगंतुको के लिए मनोरंजन के उधेश्य से प्रतिदिन संध्या कालीन 6 बजे से लेकर 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया जाएगा। मेले का सफल आयोजन में टिंकू, कन्नौजीया, संतोष गुप्ता, छोटु चार्ली, राजन राज, भोला यादव, विकाश श्रीवास्तव एवं राजीव कुमार का अहम योगदान है।इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,जिला व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय,जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश जयदेव गिरी,जिला मंत्री सिद्धार्थ पाठक,आशीष झा,के अलावे भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *