श्याम किशोर
गया। जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा एक डिस्ट्रीब्यूटर ब्रांच कार्यालय में चोरी की गई। अज्ञात चोरों ने कार्यालय का शटर में लगे ताले को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में ब्रांच इंचार्ज धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम कार्यालय बंद कर घर चले गए और रविवार को डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय को खोलने के लिए आए तो देखा कि शटर में लगे ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि ऑफिस के अंदर रखे लॉकर का भी ताला टूटा हुआ था। लॉकर में रखे 5 लाख 94 हजार 17 रूपये भी चोरो ने चोरी कर ली। चोरी की घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। इस घटना को लेकर रविवार को डेल्हा थाना को सूचना दी गई। सूचना के बाद डेल्हा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया। पुलिस कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देख रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की संख्या 8 दिखाई दे रही है। इस संबंध में डेल्हा थाना अध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों को पहचान करने की कोशिश की जा रही है ।उन्होंने कहा कि फुटेज के आधार पर घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। पुलिस छानबीन कर रही है। घटना के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कर लिया गया है।