सेजल पढ़कर बनना चाहती है आईएएस अधिकारी

साकेत केमिस्ट्री क्लासेस में खुशनुमा माहौल के बीच सेजल को मिठाई खिलाकर शिक्षक साकेत कुमार ने दी बधाई

श्याम किशोर

गया ।जिले के बेलागंज प्रखंड के बेलागंज काली मंदिर के समीप रहने वाले अजय कुमार माथुर के पुत्री सेजल कुमारी ने बिहार इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा रैंक एवं जिले मे प्रथम रैंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं गया जिले सहित अपने शिक्षण संस्था का नाम रोशन किया है। सेजल कुमारी गया कॉलेज गया कि छात्रा है, साथ ही साथ सेजल गया शहर के नूतन नगर स्थित साकेत केमिस्ट्री क्लासेस में अध्ययन कर यह सफलता हासिल की है ।सेजल की इस सफलता हासिल करने के दौरान गुरुवार को साकेत केमिस्ट्री क्लासेस में खुशनुमा माहौल के बीच साकेत केमेस्ट्री क्लासेस के निर्देशक साकेत कुमार एवं अन्य छात्रों ने उन्हें मिठाइयां खिलाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर बधाइयां दी।

इस मौके पर छात्रा सेजल कुमारी ने कहा की सफलता हासिल करने में अपने माता पिता के साथ साथ साकेत केमिस्ट्री के निदेशक सह शिक्षक साकेत सर को देते हैं। जिन्होंने अच्छे ढंग से पढ़ाने का काम किया है ।वहीं सेजल पढ़कर भविष्य में आइएस अधिकारी बनना चाहती है।

वही इस मौके पर साकेत केमिस्ट्री क्लासेस के निदेशक साकेत कुमार ने कहा कि सेजल ने आज जो सफलता हासिल की है वह बिहार एवं गया जिले के साथ साथ हमारे शिक्षण संस्थान के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्रों से भी अपील किया है कि इस तरह की सफलता हासिल करने के लिए मन से अध्ययन करें। वहीं सेजल के पिता अजय कुमार माथुर ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मेरे दो पुत्री एवं 1 पुत्र हैं जिसमें सेजल ने बिहार में तीसरा रैंक एवं जिले में प्रथम रैंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है की अगर छात्र-छात्राएं सफलता हासिल करना चाहे तो संभव है। हम आपको बता दें कि सेजल के इस सफलता हासिल करने के बाद बीते 23 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।इस सफलता को लेकर उनके परिवार एवं शिक्षण संस्थानों में एक खुशी का माहौल व्याप्त है। गौरतलब है कि सेजल इस सफलता हासिल करने के लिए बेलागंज से प्रतिदिन गया कॉलेज एवं गया शहर के नूतन नगर मोहल्ले में संचालित साकेत केमिस्ट्री में पढ़ाई करने आती थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *