प्रबंधन समिति ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

छात्र की मौत की घटना पर दुःख भी जताया : जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

पुलिस के जांच में दी जाएगी पूरी मदद

गया श्याम किशोर।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल , के विद्यालय प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। इसमें विद्यालय के निदेशक डॉ सीबी सिंह, प्राचार्य डॉ एच के पाण्डेय , नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सह मुख्य सचिव गणेश सिंह , डॉ विनय सिंह , विद्यालय प्रबंधन समिति की अभिभावक प्रतिनिधि अंजलि शर्मा व अन्य सदस्यों तथा शिक्षकों के अतिरिक्त कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर बैठक में लिए गए निर्णयो की जानकारी दी। इस बैठक में विद्यालय की गतिविधियों व आगामी सत्र की योजनाओं के साथ-साथ विगत दिनों घटी छात्र की मौत की दुःखद घटना के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस वर्ष से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा कराया जायेगा। यह बीमा योजना दिवंगत होनहार विद्यार्थी कृष्ण प्रकाश की स्मृति को समर्पित होगी। साथ ही कहा की छात्र की मौत के मामले में पुलिस की जांच में हर मदद करने को विद्यालय प्रबंधन तैयार है।


वहीं दिवंगत छात्र कृष्ण प्रकाश के दुःखद निधन पर मौन रखा गया।
संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम अंतर्गत निर्धन असहाय परिवार के बच्चों को भी इस विद्यालय में दाखिला समय समय पर सुनिश्चित है।

गौरतलब हो कि हाल में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के 1 छात्र की संदिग्ध मौत के बाद इस मामले को लेकर काफी किरकिरी हुई थी और काफी राजनीति की जा रही थी। इसके बीच जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की ओर से प्रेस वार्ता कर अपने उत्कृष्ट योजनाओं के बारे में बताया गया है। वही छात्र की मौत पर राजनीति नहीं करने की बात कही है।

प्रेसवार्ता में यह स्पष्ट किया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कोई विशेष कारण अप्राप्य रहने के कारण जाँच अधिकारी विसरा रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विद्यालय परिवार और बच्चे के माता – पिता भी निधन का सही कारण जानना चाहते हैं। क्योंकि इससे संबंधित किसी अन्य घटना का कोई पता अभी तक नहीं चल सका है । सीसीटीवी में भी ऐसा कोई साक्ष्य दृष्टिगत नहीं है , न ही किसी बच्चे या शिक्षक ने किसी प्रकार की कोई असामान्य घटना देखी है। विद्यालय पुलिस के जाँच में सदा सहयोगी है। प्रेस वार्ता के दौरान नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सह मुख्य सचिव गणेश सिंह ने कहा कि छात्र कृष्ण प्रकाश की मृत्यु कैसे हुई अब तक यह जाँच का विषय बना हुआ है , हमारी संस्था इस गम्भीर मामले पर अपना फॉलोअप बनाये रखेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *